सीनियर पुलिस अधिकारियों का पुलिस थानों से मोहभंग या फिर विभाग में पक्षपात...? डायल 100/ विनोद विकट अशोकनगर से शिवपुरी में पदस्थ हुए पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया ने एक तरफ पुलिस विभाग में विभिन्न अपराधों के खिलाफ जिले के थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं
और लगातार पुलिस के द्वारा कार्रवाई सामने भी आ रही हैं वहीं विभाग में सीनियर पुलिस अधिकारियों को पुलिस थानों से हटाकर शाखा प्रभारी बनाया जा रहा है ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या सीनियर पुलिस अधिकारियों का पुलिस थानों से मोहभंग हो रहा है या फिर विभाग में पक्षपात चल रहा है...?
देखने में आया है कि अभी तक पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह भदोरिया ने जिले के पुलिस थाना प्रभारियों की दो बार क्राइम मीटिंग ली है जबकि तीसरी क्राइम मीटिंग अति. पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर झोन ग्वालियर श्रीमती कृष्णावेनी देसावातु ने पुलिस अधीक्षक सहित जिले के थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग की है और सख्त निर्देश भी दिए हैं लेकिन पिछले कई दिनों से देखने में आया है कि पुलिस विभाग में वर्तमान समय में सीनियर पुलिस अधिकारियों को पुलिस थानों से हटा कर पुलिस शाखाओं का प्रभारी बनाया जा रहा हैयह बहुत बड़ा सवाल है..?
पिछले दिनों जिले के करैरा पुलिस थाने से सीनियर पुलिस अधिकारी सतीश चौहान को थाने से हटाकर साइबर सेल शाखा प्रभारी बनाया गया है जबकि सतीश चौहान जिले के विभिन्न थानों में वर्षों तक रहे हैं इसी तरह आज पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह भदोरिया ने जिले के भौती पुलिस थाने से सीनियर पुलिस अधिकारी संजय मिश्रा को हटाकर शिकायत शाखा का प्रभारी बनाया गया है यह कहां तक उचित है..? सीनियर पुलिस अधिकारी संजय मिश्रा जिले में विभिन्न थानों में वर्षों तक रहे हैं ऐसे में पुलिस विभाग के इन हालातों को देखकर यही कहा जा सकता है कि क्या सीनियर पुलिस अधिकारियों का पुलिस थानों से मोहभंग हो रहा है या फिर पुलिस विभाग में पक्षपात शुरू हो गया है..?