शहर के सीसीटीव्ही हो रहे आमजन के सहायक


शहर के सीसीटीव्ही हो रहे आमजन के सहायक, पुलिस कन्ट्रोल रुम पर छात्रा द्वारा 13500रु., मोबाइल एवं मार्कशीट गिर जाने की सूचना पर से सीसीटीव्ही फुटेज के माध्यम से खोजकर छात्रा को बापस दिलाये 


शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह द्वारा शहर मे लगे सीसीटीव्ही कैमरों के कवरेज को और बढ़ाने के लिये पुलिस टीम के माध्यम से प्रयास किये जा रहे हैं । सीसीटीव्ही कैमरे घटित हो रही घटनाओं के खुलासे व आरोपियों की पहचान के लिये वहुत ही उपयोगी साबित हो रहे हैं, इसी बात को ध्यान मे रखकर पुलिस अधीक्षक द्वारा शिवपुरी मे सीसीटीव्ही सर्विलांस को बढ़ाने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं ।

इसी क्रम मे फतेहपुर निवासी छात्रा काजल शर्मा अपने कॉलेज से लौटते समय पोलो ग्राउण्ड के पास अपना कैरी बैग गिरा गयीं थीं जो पुलिस द्वारा सीसीटीव्ही की मदद लेते हुये कैरी बैग वापस प्राप्त कर छात्रा को वापस दिये । दिनांक 19.04.2023 की वात है कि फरियादिया काजल शर्मा निवासी फतेहपुर द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी के सीसीटीव्ही रुम मे आकर अपनी बात बताई की मैं अपने कॉलेज से घर जा रही थी और मेरा बैग कहीं गिर गया है जिसमे मेरे ओरिजनल मार्कशीटें, मोबाइल, एवं 13500रु. नगद रखे थे,  फरियादिया की रिपोर्ट पर तुरंत कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना कोतवाली को सूचना दी गई एवं कन्ट्रोल रुम प्रभारी उनि. विजेन्द्र राजपूत द्वारा आर. प्रीतम शाक्य, थाना कोतवाली से आर. भूपेन्द्र यादव, आर. भोला राजावत की मदद से सीसीटीव्ही कैमरों को खंगलवाया और व्हीडीपी पोर्टल की मदद लेते हुये वैग उठाने बाले व्यक्ति का पता प्राप्त कर उसे पुलिस कन्ट्रोल रुम बुलाया गया एवं छात्रा का वैग वापस दिलाया गया जिसमे उसकी सभी चीजें सही सलामत मिली । अपना खोया हुआ बैग प्राप्त कर छात्रा वहुत ही प्रशंन्न हुई एवं पुलिस का धन्यवाद करती हुई अपने घर गई ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !