शिवपुरी पुलिस की नाबालिक बालक बालिकाओं की दस्तयावी की कार्यवाही, पुलिस थाना फिजीकल द्वारा गुम हुई नाबालिक बालिका को 6 घंटे के अंदर किया दस्तयाव
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह द्वारा गुम नाबालिक बालक बालिकाओं की दस्तयावी हेतु अभियान चलाकर दस्तयावी के निर्देश दिये गये हैं । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी शिवपुरी अजय भार्गव के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना फिजीकल द्वारा गुम हुई नाबालिक बालिका को 6 घंटे के अंदर दस्तयाव किया है । आज दिनांक 03.05.2023 को फरियादिया निवासी पानी की टंकी के पास घोसीपुरा शिवपुरी द्वारा थाना फिजीकल आकर रिपोर्ट कराई कि फरियादिया की नाबालिक लड़की बिना बताये कहीं चली गई है, रिपोर्ट पर से थाना फिजीकल पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान अपृहता की तलाश पुलिस टीम बनाकर कई जगहों पर की गई तो पुलिस को सूचना मिली की नाबालिक लड़की को एक लड़का बहला फुसला कर गुना ले गया है । थाना फिजीकल पुलिस द्वारा सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम को गुना भेजा जहां से नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर आरोपी लड़के से भी पूछताछ की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उनि. अरविंद छारी । उनि. शिखा तिवारी, सउनि गुलशन सोनकर, आर. 1183 दीपक कुमार की सराहनीय भूमिका रही ।