शिवपुरी पुलिस की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, पुलिस थाना नरवर द्वारा ग्राम सुल्तानपुर मे एक खेत मे अवैध 145 गांजे के पौधे जप्त कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की है
नरवर /पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिह के द्वारा जिले मे शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने एवं अवैध शराब, जुआ, सट्टा व अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुये शख्त कार्यवाही करने हेतु समस्थ थाना प्रभारियों एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है । जिसके तारतम्य मे कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना नरवर द्वारा एक खेत मे अवैध गांजे के करीब 145 पौधे के जप्त कर कार्यवाही की है ।
अति0 पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया एवं एसडीओपी करैरा संजय चतुर्वेदी के द्वारा थाना क्षेत्र में कही भी अबैध मादक पदार्थों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु मार्गदर्शन किया गया था, जिसके पालन मे दिनांक 30.05.23 को दौराने कस्वा भ्रमण थाना प्रभारी नरवर निरी. अलोक सिंह भदौरिया को मुखविर द्वारा सूचना मिली की ग्राम सुल्तानपुर में किसी कुशवाह के खेत पर अबैध गांजे की फसल की जा रही है । मुखविर की सूचना पर पुलिस द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुये सूचना से बरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाना प्रभारी नरवर के नेतृत्व मे पुलिस टीम बनाकर ग्राम सुल्तानपुर रवाना हुये । पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये अनुशार ग्राम सुल्तानपुर मे संदिग्ध के खेत पर पहुंचकर देखा एक खेत मे अबैध रूप से उखड़े हुये रखे गांजे के 145 पेड़ मिले जिन्हें पुलिस टीम द्वारा विधिवत जप्त कर बैधानिक कार्यवाही की गयी । गांजे के कुल पेड़ों की कीमत 70000 रू आंकी गयी है ।
इस कार्यवाही मै निरीक्षक आलोकसिह भदौरिया थाना प्रभारी नरवर, उप निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह परमार, उनि दीपक शर्मा , सउनि आर.एस चौकोटिया , सउनि अरविन्द सगर , प्र.आर. 891 डैनी कुमार ,प्रआर0 689 बीरेन्द्रसिह ,आर. 876 संतोष व आर. 4018 विक्रम जाट व आर. 49 अजय माँझी आर. 378 दीपक माँझी,आर0 944 सचिन ,आर0 872 साहिल खान ,आर0 972 विकाश भदौरिया ,आर0 321 महेन्द्रसिह कुशवाह, आर0 चालक 942 राजवहादुर चौकोटिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।