12 घंटे के अंदर घटना का खुलासा करते हुये चोरी गया माल किया बरामद


शिवपुरी पुलिस द्वारा चोरी की घटना पर तुरत कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना फिजीकल द्वारा 12 घंटे के अंदर घटना का खुलासा करते हुये चोरी गया माल किया बरामद, आरोपी उत्तर प्रदेश से शिवपुरी आकर किराये पर रहकर घटनायें करता है  





शिवपुरी /आज दिनाँक -03.05.2023 को फरियादी अंकित सक्सैना पुत्र श्री राजेश कुमार सक्सैना उम्र 34 साल निवासी खाटूश्याम नगर नक्षत्र गार्डन के पास शिवपुरी व्दारा पुलिस थाना फिजीकल पर रिपोर्ट कराई कि, परिवार मे शादी का प्रोग्राम होटल सोनचिरैया मे था, प्रोग्राम के बाद सभी लोग रात्रि करीबन 12.30 बजे सो गये थे तभी हॉटल के कमरा नंबर 124 मे अज्ञात चोर व्दारा तीन जोङी सोने की अँगूठी, एक जोङी चाँदी के विछिया एंव दो मोबाईल फोन चोरी कर ले गया । उपरोक्त रिपोर्ट पर से थाना फिजीकल पर अपराध क्र. 107/23 धारा 457,380 भादवि का कायम किया गया । 

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  रघुवंश सिंह द्वारा शहर मे चोरीयों की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं शहर मे शादियों का माहौल होने पर से समस्त थाना प्रभारियों को पुलिस बल के साथ ज्यादा से ज्यादा पेट्रोलिंग एवं गस्त बढ़ाने हेतु निर्देशित किया जा रहा है एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा चोरी की सूचना मिलने पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं ।  थाना फिजीकल क्षेत्र के हॉटल सोनचिरैया मे हुई चोरी की घटना पर से अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी शिवपुरी  अजय भार्गव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी फिजीकल उनि. अरविंद छारी से साथ पुलिस टीम गठित की गई । पुलिस टीम के द्वारा सीसीटीवी कैमरो की रिकाँर्डिंग को चैक करते जांच की गई, जिसपर से पुलिस को घटना के संबंध मे मुख्य जानकारी मिली जिसपर से पुलिस द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । थाना प्रभारी फिजीकल को मुखविर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त हुलिया का व्यक्ति अरविन्द शर्मा के मकान के सामने देखा है,  पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर तुरंद एक्शन लेते हुये बिना समय गबाये हॉटल सोनचिरैया के पास अरविन्द शर्मा के मकान के पास उक्त हुलिया का व्यक्ति मिला, जिससे हिकमत अमली से पूछताछ पर उसने जुर्म करना स्वीकार किया एवं उसने अपना नाम फैजान पुत्र मुनुद्दीन उम्र 19 साल निवासी ग्राम अल्लीपुर पोस्ट अबुसईदपुर उत्तर प्रदेश का होना बताया बाद आरोपी ने अरविन्द शर्मा के मकान मे किराये से रहना बताया । आरोपी की निशादेही पर कमरे मे रखे बैग से तीन सोने की अँगूठी एवं एक जोङी चाँदी की बिछिया एंव दो मोबाईल फोन बिना सिम के जप्त किये ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !