शिवपुरी पुलिस की सटोरियों पर कार्यवाही, पुलिस थाना बदरवास द्वारा दबिस देकर तीन सटोरियों को किया गिरफ्तार नगदी एवं सट्टा सामाग्री की जप्त
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ, आईपीएल सट्टा, शराब माफिया, भूमाफिया के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देशों के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया तथा एसडीओपी कोलारस
विजय यादव के मार्गदर्शन में दिनांक 28.04.23 की शाम थाना बदरवास पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी गण लोगो को 1 रुपये के बदले 80 रुपये का प्रलोभन देकर सट्टा पर्ची काट रहै है है सूचना की तस्दीक हेतु ग्राम ब्रह्मथाना पहुंचकर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी को आरोपी रामवरण पुत्र श्रीलाल दंगी उम्र 35 साल निवासी ग्राम ब्रह्मथाना एंव अरविन्द पुत्र बादलसिंह दांगी उम्र 32 साल निवासी ग्राम ब्रह्मथाना लोगो को 01 रुपये के बदले 80 रुपये का प्रलोभन देकर सट्टा पर्ची काट रहै थै आरोपी रामवरण पुत्र श्रीलाल दांगी उम्र 35 साल निवासी ग्राम ब्रह्मथाना
से सट्टा के उपकरण एंव नगदी 600 रुपये जप्त कर अपराध क्र. 142/23 धारा 4 क सट्टा एक्ट एंव अरविन्द पुत्र बादलसिंह दांगी उम्र 32 साल निवासी ग्राम ब्रह्मथाना से सट्टा उपकरण एंव 500 रुपये जप्त कर अपराध क्र. 143/23 धारा 4 क सट्टा एक्ट एंव आरोपी रामू रजक पुत्र मोहन रजक उम्र 35 साल निवासी सिंधिया कालोनी बदरवास से सट्टा उपकरण एंव 400 रुपये नगदी जप्त कर अपराध क्र. 144/23 धारा 4 क सट्टा एक्ट के प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
इनकी रही भूमिका- निरीक्षक सुरेश शर्मा सउनि राकेश शिवहे ,प्रआर. 270 रघुवीसिंह , प्रआर. 532 सुरेन्द्र राय प्रआर 310 कदम, प्रआर. 427 विकमसिंह ,आर0 1023 अनुप शर्मा आऱ 810 निर्मल आर 940 दीनू ऱघुवंशी आर 877 दीपक शर्मा आर 779 नेपालसिह आर 999 राजू पटेलिया सैनिक 21 बैदप्रकाश सैनिक मनीष ।