डायल 100/ विनोद विकट इन दिनों देखने और सुनने को मिल रहा है कि जिला मुख्यालय के पुलिस थानों में वर्षों से जमे पुलिस आरक्षक रुपए बांटकर मोटा ब्याज वसूल कल रहे...?इतना ही नहीं संबंधित थाना क्षेत्र में जुआ शराब सट्टा चलाने वाले लोगों से वसूली भी कर रहे हैं यही कारण है कि जिला मुख्यालय के पुलिस थानों में जुआ शराब सट्टा को लेकर कोई कमी सामने नहीं आ रही है बल्कि दिन प्रतिदिन जुआ सट्टा शराब चलाने और बेचने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है..? 2 दिन पहले ही पुलिस कप्तान ने जिले के थाना प्रभारियों की क्राइम मीटिंग ली थी जिसमें विभिन्न अपराधों पर चर्चा की गई थी..? क्राइम मीटिंग में पुलिस कप्तान ने जुआ शराब सट्टा के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे लेकिन उनके निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है..? जिला मुख्यालय के पुलिस थाने सिटी कोतवाली देहात थाना फिजिकल थाना मैं वर्षो से पुलिस आरक्षक एक ही स्थान पर पदस्थ बने हुए हैं जिस कारण से पुलिस थाने पुलिस आरक्षकको कि मनमर्जी से चल रहे हैं...? ऐसे में पुलिस कप्तान को वर्षो से जमे आरक्षक और बीट प्रभारियों को बदलना चाहिए..? तभी पुलिस विभाग में सुधार हो सकता है..?लेकिन अभी तक पुलिस कप्तान ने एक बार क्राइम मीटिंग ली है और एक थाना प्रभारी को बदला है इसके अलावा पुलिस विभाग में और कोई सुधार नहीं किया गया है..?जिला मुख्यालय पर जुआ सट्टा शराब बेखौफ संचालित बना हुआ है..?इसके साथ ही पुलिस आरक्षक रुपए बांटकर लोगों से मोटा ब्याज वसूल करने में लगे हुए..? आगे देखना होगा कि पुलिस कप्तान इस तरफ कोई कार्रवाई करते हैं या फिर नहीं..?