गल्ला व्यापारी के साथ लूट का प्रयास
कट्टे से चलाई गोली बाल बाल बचा व्यापारी
दिनारा /दिनारा थाना क्षेत्र के जरगुवा के पास शुक्रवार की सुबह 9 बजे के लगभग एक गल्ला व्यापारी अपनी दुकान पर बाइक से जा रहा था तभी हाइवे पर दो बदमाशों ने व्यपारी को रोकने का प्रयास किया लेकिन जब व्यापारी नही रुका तो बदमाशो ने कट्टे से फायर कर दिया जिसमे व्यापारी बाल बाल बच गया बदमाशो ने दूसरा फायर करने का भी प्रयास किया लेकिन व्यापारी बाइक बापिस लौट आया जिससे वह सुरक्षित बच गया प्राप्त जानकारी के अनुसार गल्ला व्यापार संघ दिनारा के अध्यक्ष ,गल्ला व्यापारी मनोज गेड़ा रोजाना की तरह अपनी दुकान पर बाइक से जा रहा था तभी जरगुवा के पास हाइवे पर पहले से दो बदमाशों ने मनोज को रोकने का प्रयास किया लेकिन जब मनोज नही रुका तो बदमाशो ने कट्टा निकाल कर गोली चला दी लेकिन मनोज अपनी चालाकी के चलते बाल बाल बच गया और उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही चंद समय मे थनरा चौकी प्रभारी सतीश जयंत अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे ओर बदमाशो के पीछे फोर्स रवाना कर दिया दिनारा थाना प्रभारी रामराजा तिवारी ने अलग अलग पुलिस टीम चारो ओर भेज कर बदमाशो की तलाश शुरू कर दी ओर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन व्यापारियों को दिया