शिवपुरी पुलिस की नाबालिग बालक–बालिकाओं की दस्तायाबी की कार्य़वाही जारी, थाना गोवर्धन पुलिस ने अपह्रता नाबालिक को किया दस्तयाव
शिवपुरी /दिनांक 17.03.2023 को फरियादी निवासी ग्राम धौरिया थाना गोवर्धन जिला शिवपुरी ने गोवर्धन थाने पर रिपोर्ट किया कि मेरी नाबालिक लड़की को संदेही आरोपी व्दारा अपहरण कर लिया है । उक्त रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 24/2023 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया । दौराने विवेचना नाबालिक पीड़िता की तलाश जिला शिवपुरी, मुरैना, ग्वालियर, श्योपुर एवं जयपुर राजस्थान में की गई। परन्तु नाबालिक पीड़िता को संदेही आरोपी स्थान बदल बदल कर अपने साथ रखे था । प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रघुवंश सिंह द्वारा आरोपी एवं नाबालिक पीड़िता को शीघ्र दस्तयाव करने हेतु आदेशित किया गया था । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी पोहरी श्री मनीष यादव के मार्गदर्शन में मुखविर सूचना पर से पुलिस थाना गोवर्धन द्वारा नाबालिक बालिका को दस्तयाव करने के भरकस प्रयास किये गये जिससे सफलता पाते हुये नाबालिक को दस्तयाव कर लिया गया । नाबालिक के बयानों से अपराध में धारा 366-ए,376(2) I, 3/4 पाँस्को एक्ट इजाफा किया गया । थाना गोवर्धन को मुखविर द्वारा आरोपी की सूचना मिली एवं शिवपुरी की सायबर सैल की मदद से आरोपी के मूववेंट को पता किया गया ।
उक्त कार्यवाही में रघुवीर सिंह धाकड थाना प्रभारी गोवर्धन, सउनि सत्येन्द्र तिवारी, आर.1112 अजय रावत थाना गोवर्धन एवं सायबर सैल की शराहनीय भूमिका रही ।