शिवपुरी पुलिस की सट्टा के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, पुलिस थाना कोतवाली एवं एडी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते तीन जगह से कुल 62000 रुपये एवं सट्टा सामाग्री जप्त की
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के द्वारा जिले में आईपीएल सट्टा शराब माफिया अवैध मादक पदार्थ भूमफिया के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं, तथा सट्टे पर जीरो टॉलरेंस अपनाने हुये कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देशों के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण भूराया तथा एसडीओपी शिवपुरी श्री अजय भार्गव के मार्गदर्शन में आज थाना कोतवाली एवं एडी टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हये जगह-जगह छापे मारी कर तीन आरोपियों को सट्टा संचालित करते हुये पकड़ कर कार्यवाही की है । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन मे पुलिस थाना कोवाली एवं एडी टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये कोर्ट रोड, संजय लॉज के पास, कमलागंज जाटव मुहल्ला एवं फतेहपुर पर दबिस देकर 12 लोगों को अवैध गतिविधी एवं सट्टा संचालित करते हुये पाये गये जिन्हें पुलिस द्वारा पकड़ कर करीब 62000रु. जप्त किये हैं ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अमित भदौरिया, एडी टीम प्रभारी उनि. रविन्द्र सिकरवार, उनि. सुमित शर्मा, उनि. आदित्य सिंह राजावत, उनि. दिनेश कोठारी,सउनि अजय पाल ,प्रआर नरेश यादव, नरेश दुबे ,आर. महेन्द्र तोमर, भोले, जलज, आलोक की शराहनीय भूमिका रही ।