मुख्यमंत्री श्री चौहान ने छत्री परिसर पहुँचकर स्व. माधवराव सिंधिया को श्रद्धांजलि अर्पित की
78वी जयंती पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया को ग्वालियर-चंबल वासियों ने श्रद्धा भाव के साथ याद किया
केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं प्रदेश सरकार के मंत्रिगण सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण पहुँचे श्रद्धांजलि अर्पित करने
ग्वालियर / मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को ग्वालियर में छत्री परिसर पहुँचकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया जी की प्रतिमा एवं चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि प्रदान की । पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया जी की 78वी जयंती पर ग्वालियर-चंबल संभाग के निवासियों ने उन्हें श्रद्धा भाव के साथ याद किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने छत्री परिसर में राजमाता स्व. विजयाराजे सिंधिया जी की प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस अवसर पर धर्मगुरूओं का पुष्पाहारों एवं शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी धर्मपत्नी श्रीमती प्रियदर्शनी राजे सिंधिया, सुपुत्री श्रीमती चित्रांग्दा राजे एवं सुपुत्र श्री महाआर्यमन सिंधिया के साथ छत्री परिसर में स्व. माधवराव सिंधिया एवं अपनी दादी राजमाता स्व. विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
यहाँ कटोराताल मार्ग पर स्थित सिंधिया राज घराने के छत्री परिसर में स्व. माधवराव सिंधिया जी को पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर संगीतमय भजन कीर्तन से भी स्व. माधवराव सिंधिया जी को स्वरांजलि दी गई।
इस अवसर पर हरियाणा के पूर्व राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी, खजुराहो सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वी डी शर्मा, जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट सहित प्रदेश सरकार के मंत्रिगण सर्वश्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, गोविंद सिंह राजपूत, महेन्द्र सिंह सिसौदिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर, भारत सिंह कुशवाह, सुरेश राठखेड़ा व श्री ओपीएस भदौरिया समेत अन्य मंत्रिगण, सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर व श्रीमती संध्या राय, महापौर डॉ. शोभा सिकरवार, पूर्व मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया, अनूप मिश्रा, श्रीमती माया सिंह, श्री मुंशीलाल, श्री रूस्तम सिंह व श्री लालसिंह आर्य, लघु उद्योग विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमती इमरती देवी, बीज एवं फॉर्म विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल, एमपी एग्रो के अध्यक्ष श्री एदल सिंह कंषाना, ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिर्राज डण्डौतिया, बाँस एवं शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री घनश्याम पिरौनिया, पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र बरूआ, पूर्व सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद व श्री अशोक अर्गल तथा श्री हितानंद शर्मा समेत श्री सूबेदार सिंह रजौधा व श्री रमेश अग्रवाल सहित ग्वालियर-चंबल संभाग के वर्तमान व पूर्व विधायकगण, भाजपा जिला अध्यक्ष शहर श्री अभय चौधरी व ग्रामीण श्री कौशल शर्मा सहित संभाग भर से आए अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण व गणमान्य नागरिक पुष्पांजलि अर्पित करने पहुँचे थे।
इस अवसर पर भजन-कीर्तन की संगीतमय प्रस्तुति देने वाले कलाकरों को भी सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों से भी भेंट की।