विकास यात्रा अंतर्गत जल संरक्षण एवं जागरूक करने हेतु निकाली जा रही हैं कलश यात्राएं
गुना/कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए० के मार्गदर्शन में जिले की सभी विधानसभाओं में विकास यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत यह यात्रा विधान सभा बमोरी में गढा से कार्यक्रम स्थल चकहनुमतपुरा, भैरोघटी से कार्यक्रम स्थल मकरावदा, मकरौदी, कान्घई से कार्यक्रम स्थल बन्नाखेड़ा, रतनपुरा, माली, हनुमतपुरा, देवपुर, बाबरौदा, पीपलखेडी से कार्यक्रम स्थल चकदेवपुर से कार्यक्रम स्थल उमरी, पिपरौदी, बहेरिया, गोपालपुरा, दुधेनिया, पडूरा, लालदांत ग्रामों में विकास एवं कलश यात्रा का विकास रथ सह कलश रथ के साथ निकाली जा रही है। विधानसभा बमोरी ग्राम मकरावदा में मुख्य अतिथि श्री मोहन बारेला मंडल अध्यक्ष, श्री मति कुसुम बाई सरपंच सहित सभी गणमान्यजनों की उपस्थिति रही।
राघौगढ़ विधानसभा में विकास यात्रा कार्यक्रम स्थल डोंगरमोतिपुर से कार्यक्रम स्थल कंजई, इमलिया एवं बरखेड़ी श्यामपुर से कार्यक्रम स्थल मोरवास से कार्यक्रम स्थल बंजला, मानपुरा एवं सुमेरी से कार्यक्रम स्थल पचगोड़िया से कार्यक्रम स्थल झरपई एवं बोरदा से कार्यक्रम स्थल विजावदा आदि ग्रामों में विकास एवं कलश यात्रा का विकास रथ सह कलश रथ के साथ निकाली जा रही है। राघौगढ़ विधानसभा विकास यात्रा में मुख्यातिथि मण्डल अध्यक्ष श्री पप्पू लाल भील श्री अन्नू शर्मा समाज सेवी सहित सभी गणमान्य जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
चांचौड़ा विधानसभा में विकास एवं कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल तुलसीखेड़ी से कार्यक्रम स्थल खेड़ीटंका, कार्यक्रम स्थल कुंजाखेड़ा से कार्यक्रम स्थल कानाखेड़ी, कुरवाई, गोरयाखेड़ा से कार्यक्रम स्थल अल्लीखेड़ी, ईटखेड़ीकलां, सिहरी से कार्यक्रम स्थल रोडाखेड़ी, कुदारी, गादयापुरा से कार्यक्रम स्थल कुदरा, भोरसा, सोपरा, मुँहसाखुर्द से कार्यक्रम स्थल देदला से कार्यक्रम स्थल बरखेडीमाफी, महेशपुरा, कुलम्बेह, दमदमपूरा में विकास एवं कलश यात्रा का विकास रथ सह कलश रथ के साथ निकाली जा रही है। चांचौड़ा विधानसभा में विकास एवं कलश यात्रा में पूर्व विधायक एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ममता मीना एवं जिला पंचायत सदस्य श्री रधुवीर सिंह मीना तथा जनपद अध्यक्ष चांचौडा श्रीमती प्रकाश बाई मीना जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सुरेश मीना,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष अनुज मीणा जी सहित सभी गणमान्य जनों की उपस्थिति रही।
गुना विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा कार्यक्रम स्थल-बेहटाघाट,रोरी, कोठिया से कार्यक्रम स्थल-पगारा से कार्यक्रम स्थल,टोरिया, किंदर, सरखंडी से कार्यक्रम स्थल-रिछेरा, गोरा, चोरोल में विकास एवं कलश यात्रा का विकास रथ सह कलश रथ के साथ निकाली जा रही है। विधान सभा गुना विकास यात्रा एवं जल कलश यात्रा के मुख्य अतिथि विधायक श्री गोपीलाल जाटव जी, सांसद प्रतिनिधि श्री रमेश मालवीय, जनपद सदस्य श्रीमती पूजा धीरज सिंह, बेहटाघाट सरपंच श्री आशीष रघुवंशी की गरिमामयी उपस्थित सहित सभी गणमान्यजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही। विकास एवं कलश यात्रा का विकास रथ सह कलश रथ के साथ निकाली जा रही है। साथ ही युवा जल संवाद,जलसखी संवाद,जल शपथ कार्यक्रम आदि विभिन्न कार्यक्रम आयेजित किये गये।
विकास यात्रा के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जल निगम गुना के अधिकारी /कर्मचारियों, आईएसए संस्था द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित परिवारों को जानकारी दी जा रही है एवं अन्य समस्याओं की जानकारी भी ली जा रही है। साथ ही भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल पहुंचाने की कार्यों की जानकारी भी दी जा रही है। ग्राम वासियों को शुद्ध एवं पर्याप्त मात्रा में पेयजल कैसे उपलब्ध होता रहेगा, के बारे में ग्रामवासियों को जागरूक किया जा रहा है। ग्रामवासियों को इस हेतु क्या-क्या कार्यवाही करना है, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की क्या जवाबदारी है, के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है।