विमानतल पर मुख्यमंत्री श्री चौहान का आत्मीय स्वागत
ग्वालियर / मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को ग्वालियर प्रवास पर पधारे। अपरान्ह में राजमाता विजयराजे सिंधिया विमानतल महाराज पुरा पहुँचने के बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हेलीकॉटर से तिघरा के लिए प्रस्थान किया और वहाँ विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के बाद केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर, जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह के साथ हेलीकॉप्टर द्वारा वापस विमानतल लौटे।
विमानतल पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, सर्वश्री मधुसूदन सिंह भदोरिया, हरीश मेवाफरोश, विनोद शर्मा, विनय जैन, धर्मेन्द्र राणा, दीपक शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस महा निदेशक श्री डी श्रीनिवास वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विमानतल से जेसी मिल कन्या महाविद्यालय मैदान पहुँचे और विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए।